जबलपुर/नरसिंहपुर. एमपी के जबलपुर संभाग स्थित गाडरवारा जिला नरसिंहपुर में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पर दो तांत्रिकों ने बलि के लिए एक युवक की हत्या की. इसके बाद उंगलियां काटकर नरसिंहपुर में तंत्रक्रिया के लिए युवक की बलिरूनींद की गोली खिलाकर किया बेहोशय दो तांत्रिकों ने रेता गलाए उंगली काटकर देवी को चढ़ा दी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए दोनों तांत्रिकों को गिरफ्तार कर लिया है.
पु
लिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम सिमरिया कला गाडरवारा निवासी अंकित पिता लक्ष्मीप्रसाद कौरव की करीब चार माह पहले तबियत खराब होने के कारण परिजनों ने तांत्रिक सुरेन्द्र काछी से झाडफ़ूंक कराई थी. इसके बाद अंकित स्वस्थ हो गया था, तभी से अंकित व उनके परिजनों का तांत्रिक सुरेन्द्र काछी पर विश्वास बढ़ गया था. इसके बाद अंकित के बहनोई एक दुर्घटना में घायल हो गए थे. उनका नागपुर के अस्पताल में इलाज कराया जा रहा था, काफी रुपया लग गया था. जिसके चलते अंकित ने तांत्रिक सुरेन्द्र काछी से संपर्क कर घटनाक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि रुपयों की बहुत आवश्यकता है. तांत्रिक सुरेन्द्र काछी ने अंकित को समझाया कि तंत्र साधना से रुपया बनाया जा सका है इसके लिए हाथ की एक उंगली काटकर बलि देना होगी.
अंकित के तैयार होते हुए सुरेन्द्र काछी ने अपने चचेरे भाई भगवानदास उर्फ रम्मू काछी की नरबलि देने की साजिश रची. शुक्रवार की शाम सुरेन्द्र और रम्मू ने अंकित को बुलाया और टेकापार गाडरवारा स्थित एक खेत में ले गए. जहां पर तांत्रिक पूजा के दौरान लड्डू में नींद की गोलियां मिलाकर अंकित को खिला दिया. कुछ देर बाद ही अंकित बेहोश हुआ तो उसका गला रेतकर हाथ की उंगलियां काटकर सिर के पास रखकर तांत्रिक क्रिया करने लगे. इधर अंकित के घर न लौटने पर परिजनों ने अपने स्तर पर तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं लगी. पुलिस को सूचना देते हुए कहा कि बेटा अंकित तांत्रिक सुरेन्द्र काछी के साथ यह कहकर गया था कि खेत में नारियल चढ़ाने जा रहा हूं.
पुलिस तलाश करते हुए खेत पहुंची तो अंकित की खून से लथपथ लाश मिल गई. पुलिस ने संदेही सुरेंद्र पिता हल्के काछी व रम्मू उर्फ भगवानदास पिता शंकरलाल काछी निवासी ग्राम सिमरिया को सरगर्मी से तलाश करते हुए हिरासत में ले लिया. जिन्होने पुलिस अधिकारियों को पूछताछ में वह माता काली का उपासक है, गांव में तंत्र साधना करता है. नरबलि के लिए घर के इकलौते लड़के की जरुरत होती है जिसके चलते उन्होने अंकित को अपने जाल में फंसाकर नरबलि दी है जिससे रुपया प्राप्त हो सके. पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों से घटना में प्रयुक्त बका, खून से सने कपड़े, पूजा में उपयोग की गई सामग्री, मोटर साइकल सहित अन्य सामान बरामद किया है.