140 Views

प्रजापिता ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विद्यालय के बैनर से राजस्थान मांउट आबू से आये डा इवी स्वामीनाथन के चार सदस्यों की टीम शिलचर में 28 अप्रेल से 5 मयी तक शिलचर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित करने के बाद 5 मयी को छह असम बटालियन में समापन किया जायेगा।
30 अप्रेल को गुरु चरण महा विद्यालय के सभागार में विशेष मेडिटेशन का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जिसमें एक हजार से अधिक लोगों के शामिल होने के लिए प्रबंध किए गए हैं।
वर्तमान में मनुष्य तनाव ग्रस्त रहते हुए अनेक भय एवं रोगों का शिकार हो रहा है इसलिए तनाव मुक्त खुशहाल जीवन के लिए मेडिटेशन के शिविर आयोजित किया जायेगा।





















