आगामी पंचायत चुनावों में अपनी पार्टी की विजय सुनिश्चित करने के लिए कछार जिला भाजपा के महासचिव अमिताभ राय तेज गति से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। रविवार को इसी क्रम में वे तापांग ब्लॉक के काठाल ग्राम पंचायत में जिला परिषद सदस्य पद के भाजपा प्रत्याशी नृपेंद्र चंद्र दास और क्षेत्रीय पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी रोमें री के समर्थन में आयोजित एक विशाल चुनावी सभा में शामिल हुए।

सभा को संबोधित करते हुए अमिताभ राय ने कहा कि बीते वर्षों में असम की जनता भाजपा सरकार के कार्यों से संतुष्ट है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हमेशा गरीबों और जरूरतमंदों के साथ खड़ी रही है। उन्होंने काठाल ग्राम पंचायत के सभी नागरिकों से अपील की कि वे नृपेन्द्र चंद्र दास को जिला परिषद सदस्य और रोमें री को क्षेत्रीय पंचायत सदस्य के रूप में भारी मतों से विजयी बनाएं। उन्होंने विश्वास जताया कि दोनों प्रत्याशी प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करेंगे।
इस चुनावी सभा में कछार जिला भाजपा के महासचिव अमिताभ राय के साथ जिला परिषद सदस्य पद के प्रत्याशी नृपेंद्र चंद्र दास, क्षेत्रीय पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी रोमें री, लक्ष्मीपुर मंडल प्रभारी मनोजित सेन, काठाल जीपी चुनाव प्रभारी कंचन देव, तापांग मंडल समिति के सचिव तथा वार्ड नंबर 4 के सदस्य पद के चयनित उम्मीदवार सबिता रविदास सहित सैकड़ों ग्रामीण पुरुष और महिलाएं उपस्थित रहे।





















