तारापुर मणिपुरी बस्ती स्थित प्राचीन शिव मंदिर को तोड़कर नया स्वरूप प्रदान किया गया। शनिवार को विविध धार्मिक अनुष्ठानों के बीच नव-निर्मित मंदिर में शिवलिंग व प्रतिमा की पुनः प्रतिष्ठा की गई। इस पावन अवसर पर क्षेत्र के असंख्य श्रद्धालु मंदिर प्रांगण में उमड़े और शिव आराधना में लीन दिखाई दिए।
मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों ने बताया कि स्थानीय लोगों के सहयोग से मंदिर का पूर्ण पुनर्निर्माण किया गया है। अब क्षेत्रवासी महाशिवरात्रि सहित अन्य धार्मिक आयोजनों का आयोजन इस भव्य मंदिर में कर सकेंगे। लंबे समय से जर्जर अवस्था में रहे इस मंदिर के नए स्वरूप से स्थानीय जनता में अपार उत्साह और खुशी का माहौल है।
पुनः प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में दिनभर पूजा-अर्चना, मंगला आरती, भजन-कीर्तन, हवन-यज्ञ, अंजलि अर्पण और महाप्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। मंदिर के विकास के लिए विधायक दीपायन चक्रवर्ती ने सहयोग का आश्वासन दिया।
मंदिर प्रबंधन समिति ने सभी से अपील की कि नव-निर्मित महादेव बाबा मंदिर को आगे भी सुंदर व सफल रूप से संचालित करने में सहयोग दें। इस अवसर पर पूर्व जीपी सभापति बिनापानी नाथ, जय कुमार सिंह, जय चंद्र सिंह, निशी सिन्हा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।





















