तालाप रेलवे स्टेशन सार्वजनिक शिव मंदिर मे पूरे श्रावण महिने भर चले शिव पाठ का आज सम्पन्न हुआ। दुमदुमा के श्री सुन्दरकाण्ड समिति ने आज संध्या पांच बजे से संगीतमय भजनामृत सुन्दरकाण्ड का पाठ किया जो आरती के साथ सम्पन्न हुआ और प्रसाद वितरण किया गया। सार्वजनिक शिव मंदिर समिति के सभापति राजेश गोड़ , उपसभापति मनोज साह, सचिव अरविंद साह, सहसचिव संजीव ठाकुर, कोषाध्यक्ष ध्रुव साह सहित धनु पांडे, जगदीश साह, विजय गुप्ता, मंयक साह सहित रेलवे स्टेशन की जनता के सहयोग से एक माह चले श्रावण हनुमान चालीसा पाठ का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। समिति ने सभी का आभार व्यक्त किया है। मालूम हो कि हर वर्ष श्रावण माह में बड़े ही धूमधाम से शिव पूजा की जाती है किन्तु कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष सादगीपूर्ण और कोरोना के नियमानुसार सुक्ष्म रूप से किया गया। इसकी जानकारी समिति के अरविंद साह ने दिया।





















