फॉलो करें

तालाप रेलवे स्टेशन सार्वजनिक शिव मंदिर में सु्न्दरकांड सम्पन्न

119 Views

तालाप रेलवे स्टेशन सार्वजनिक शिव मंदिर मे पूरे श्रावण महिने भर चले शिव पाठ का आज सम्पन्न हुआ। दुमदुमा के श्री सुन्दरकाण्ड समिति ने आज संध्या पांच बजे से संगीतमय भजनामृत सुन्दरकाण्ड का पाठ किया जो आरती के साथ सम्पन्न हुआ और प्रसाद वितरण किया गया। सार्वजनिक शिव मंदिर समिति के सभापति राजेश गोड़ , उपसभापति मनोज साह, सचिव अरविंद साह, सहसचिव संजीव ठाकुर, कोषाध्यक्ष ध्रुव साह सहित धनु पांडे, जगदीश साह, विजय गुप्ता, मंयक साह सहित रेलवे स्टेशन की जनता के सहयोग से एक माह चले श्रावण हनुमान चालीसा पाठ का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। समिति ने सभी का आभार व्यक्त किया है। मालूम हो कि हर वर्ष श्रावण माह में बड़े ही धूमधाम से शिव पूजा की जाती है किन्तु कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष सादगीपूर्ण और कोरोना के नियमानुसार सुक्ष्म रूप से किया गया। इसकी जानकारी समिति के अरविंद साह ने दिया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल