12 Views
दुमदुमा 7 दिसंबर : तिनसुकिया जिला के तालाब थाना अंतर्गत डाइसाजान में तालाप बाली बजार( टेंगा गांव) से जुटलीबाड़ी साप्ताहिक बाजार जाने वाली गाड़ी आज सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि टाटा एसी गाड़ी संख्या (एएस 23 सीसी 8356) के चालक ने नियंत्रण खो दिया और डाइसा सीमलुगुड़ी केकुरी में सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में गाड़ी का ड्राइवर और सह चालक इमरान अली और आनंद घायल होने का समाचार है। घायलों को नजदीकी रूपाई डी सी बोरा नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। इस दुर्घटना में बाजार के व्यापारीयों का गाड़ी में लदे सामानों का काफी नुकसान हुआ है।