फॉलो करें

तिनसुकिया असमिया दैनिक प्रति दिन के पत्रकार का मातृ शोक  

21 Views
 दुमदुमा प्रेरणा भारती २ दिसबर – असमिया दैनिक प्रतिदिन  अखबार के संवाददाता हेमंत कुमार सैकिया की माता शांति हाजरिका सैकिया (75) का कल रात उनके निवास स्थान पर हृदय गति रुक जाने कारण निधन हो गया ।  उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर उनके निवास स्थान पर ही किया गया । वह अपने पीछे दो पुत्र दो बहु दो के साथ भरा पुरा परिवार छोड़ गयी है । तिनसुकिया जिला संवादिक संस्था काको पथार प्रेस क्लब के साथ विभिन्न दल संगठनो ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए परिवार वालो को संवेदना व्यक्त किए हैं।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल