फॉलो करें

तिनसुकिया आंध्रा संगम का गणेश पूजा की स्वर्ण जयंती वर्ष पालन हेतु जोरदार तैयारी।

79 Views
तिनसुकिया प्रेरणा भारती 6अगस्त :विघ्न हर्ता गणपति बप्पा मोरया के आगमन का मात्र कुछ ही दिन बाकी है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े धूम धाम से  गणेश चतुर्थी देश के विभिन्न हिस्सों में मनाया जायेगा। इस वर्ष 18 सितंबर को गणेश चतुर्थी मनाया जायेगा ।जहा इस वर्ष तिनसुकिया के हिजुगुड़ी रेलवे कॉलोनी में होने वाले गणेश पूजा अपने आप में खास है क्योंकि इस वर्ष श्री श्री गणेश पूजा महोत्सव आंध्र  संगम अपना 50 वर्ष सफलतापूर्वक संपन्न कर स्वर्ण जयंती मनाने जा रही है।इस वर्ष 18 सितंबर से 24 सितंबर तक विभिन्न कार्यसूची के साथ आयोजित होने जा रही है।इस वर्ष 101 किलोग्राम की मोतीचूर की लड्डू खास आकर्षण का केंद्र बनेगा साथ ही कार्यक्रम के प्रथम दिन पूजा मंडप से कलश यात्रा निकाली जायेगी साथ ही दुसरे दिन गणपति बप्पा पुरस्कार प्रदान,पुष्पांजलि, खिचड़ी प्रसाद, संध्या आरती के साथ ही तीसरे दिन चित्र प्रतियोगिता,नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा, साथ ही चौथे दिन भजन संध्या, ओर पांचवे दिन महा भोग , रंगोली प्रतियोगिता, छठे दिन यज्ञ हवन, संध्या आरती, आरती प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, महा प्रसाद का आयोजन किया जाएगा । अध्यक्ष मैलीपल्ली राजू उपाध्यक्ष रायतेलु राजू
 सचिव गोविंदु सुरेश
सह सचिव कुणाल बासफोर
 सह सचिव ए, चन्द्र शेखर
कोषाध्यक्ष- मोरीपल्ली कामराजू  सह कोषाध्यक्ष रमा शंकर राव सह कोषाध्यक्ष मुगु चिरंजीव सलाहकार बी.ईश्वर राव सहायक सलाहकार भास्कर राव पूजा प्रबंधन कोनेरू कूर्मा राव सहायक-प्रबंधन- कोमारा जंगमैया संस्कृति सचिव- आकाश बासफोर सह संस्कृति सचिव- वेंकटेश स्वामी पंडाल प्रभारी- अजय बरुआ सहायक-पंडाल प्रभारी- पोट्टी बिनित राव संग्रह प्रभारी- मुगु गजेंदर, में अर्जला सोनू, मड्डू जे.जे राव, सोडिपिल्ली राजू, रायतेलु डेनियल, दिलेश रेड्डी गणेश, समिति द्वारा आयोजित गणेश पूजन में तिनसुकिया वासियों उपस्थिति की कामना की है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल