114 Views
तिनसुकिया के राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों ने लहराया परचम। जीते पांच पदक।
दुमदुमा प्रेरणा भारती 27 नवम्बर – नेशनल पेंशाक सिलात चैंपियनशीप पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कोम्प्लेक्स में 23 नवम्बर से 26 नवम्बर तक आयोजित प्रतियोगिता में तिनसुकिया के पांच खिलाड़ियों ने तिनसुकिया तथा पुरे असम का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है।इस प्रतियोगिता में दो खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक अर्जित अपने नाम किया वहीं तीन खिलाड़ियों ने कांस्य पदक जीता।इस पदक जीता से पुरे तिनसुकिया जिला में खेल प्रेमियों में खुशी देखी जा रही है। जिले के मोसूम सेतिया एवं मृगमय भारली ने स्वर्ण पदक तथा दिव्य ज्योति बोरा प्रशांत बरुआ रोहित बाराई ने कांस्य पदक जीता।इस टीम के साथ कोच मनोज साह एवं टीम के परिचालक गुनगुन यादव बिहार के पटना में आयोजित पेसाक सिलात चैंपियनशीप पाटलिपुत्र में सभी के प्रतियोगियों के साथ गये है ।