फॉलो करें

तिनसुकिया के श्री श्याम वैदिक अखंड महायज्ञ के संदर्भ में डिब्रूगढ़ में सभा आयोजित, निमंत्रण पत्र का हुआ विमोचन

107 Views
डिब्रूगढ़, 17 अगस्त 2023, संदीप अग्रवाल
संपूर्ण भारत वर्ष में धर्मनगरी तिनसुकिया ( असम) की पावन धरा पर दूसरी बार आगामी 18 सितंबर से 26 सितंबर तक आयोजित होने वाले नौ दिवसीय सवा करोड़ अखंड जाप ” श्री श्याम वैदिक अखंड महायज्ञ ” के आयोजन के संदर्भ में डिब्रूगढ़ में श्याम भक्तों के साथ एक सभा का आयोजन गत 15 अगस्त को मारवाड़ी पट्टी निवासी श्री कृष्ण मुरारी जसरासरिया ( अजय जसरासरिया) के निवास पर किया गया |
उक्त सभा में डिब्रूगढ़ की श्री श्याम संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ तिनसुकिया से आये आयोजन समिति के सदस्यों क्रमशः नवीन मंढानिया, सुशील अग्रवाल, कुंज बिहारी सुरेका, अमित अग्रवाल, संजय हेडा, गौरीशंकर हेडा, विकाश अग्रवाल एवम जय प्रकाश गर्ग ने कार्यक्रम के संबंध में विचार विमर्श किया | सभा में उपस्थित डिब्रूगढ़ के सभी श्याम भक्तों  ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में अपना हर संभव सहयोग प्रदान करने की बात कही |
सभा के दौरान ” श्री श्याम वैदिक अखंड महायज्ञ ” के निमंत्रण पत्र का भी विमोचन किया गया | सभा के अंत में सभी ने मिलकर हनुमान चालीसा पाठ, भजन आदि गाये |
ज्ञात हो कि इस नौ दिवसीय महायज्ञ में कलश यात्रा, अखंड महायज्ञ, अखंड जाप, मनमोहक दरबार, अखंड ज्योत, भजन कीर्तन आदि विशेष आकर्षण रहेंगे | मानव कल्याण पूजा भवन, तिनसुकिया में आयोजित होने वाले उक्त कार्यक्रम में आयोजन समिति द्वारा अधिक से अधिक श्याम भक्तों से सपरिवार उपस्थित रहने की कामना की गयी है |

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल