फॉलो करें

तिनसुकिया जिला आसू के द्वादश वार्षिक दुमदुमा अधिवेशन हेतु आम सभा का आयोजन

188 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 10 जनवरी : अखिल तिनसुकिया जिला छात्र संस्था के द्वादश(12 वी ) वार्षिक दुमदुमा अधिवेशन के आयोजन हेतु स्वागत समिति के गठन के उपलक्ष्य में  दुमदुमा नगर खेल मैदान में आम सभा का आयोजन किया गया ।अखिल तिनसुकिया जिला छात्र संस्था के सभापति राजा बलिमरा की अध्यक्षता में आयोजित आम सभा का उद्देश्य व्याख्या जिला छात्र संस्था के  सचिव समर गोहाई ने की। सभा में अखिल असम छात्र संस्था के सह सचिव राणा सोनार, सांगठनिक सचिव निखिल कोच, वीर राघव मोरान सरकारी आदर्श महाविद्यालय के अध्यक्ष अमरजीत सैकिया, दुमदुमा के समाज सेवक तथा चिकित्सक डॉ प्रणव ज्योति डेका , तिनसुकिया जिला पत्रकार संस्था के सभापति डॉ ऋषि दास, अखिल असम कॉलेज शिक्षण संस्था के सभापति डॉ रूमी खालेक, युवा छात्र परिषद के सह सचिव सुरजीत मोरान, मोरान छात्र संस्था के उप सभापति जयकांत मोरान ,असम चाय जनजाति छात्र संस्था के  वित्त सचिव रुपेश तांती समेत अंचल के विभिन्न क्षेत्र के कई विशिष्ट व्यक्ति उपस्थित रहे । कल आयोजित आम सभा में विशिष्ट चिकित्सक डॉ प्रणब ज्योति डेका को सभापति , अनुज कलिता, जितू डेका और उत्तम बरुआ को कार्यकारी सभापति, प्रतिम नेउग को सचिव तथा मनोज मोरान को कोषाध्यक्ष लेकर अखिल तिनसुकिया जिला छात्र संस्था के द्वादश दुमदुमा अधिवेशन के लिए स्वागत समिति का गठन किया गया। इसके अलावा अधिवेशन के आम सभा में दुमदुमा के इतिहास सम्मिलित एक ग्रंथ प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया जिसका दायित्व वरिष्ठ पत्रकार मनोज दत्त और दुमदुमा  शाखा साहित्य सभा के सचिव देवेन डेका को दिया गया। स्मृति ग्रन्थ का सचिव का दायित्व पत्रकार अभिजीत खटनियार डॉ रुमी खालेक को दिया गया है।इस सभा में अखिल असम छात्र संस्था के पूर्व उपाध्यक्ष विनय दुबे संगठनिक सचिव जीतु डेका वरिष्ठ पत्रकार अर्जुन बरुआ धीरेन डेका समाजसेवी किशन लाल पारीक मोरान छात्र संस्था के केंद्रीय तथ्य प्रयुक्ती सचिव पद्म जीत मोरान आटसा तिनसुकिया जिला समिति के अध्यक्ष जगत नायक सहित विभिन्न दल संगठनों के नेता तथा वरिष्ठ नागरीक उपस्थित थे ‌मालूम हो कि आगामी 2 फरवरी से 4 फरवरी तक दुमदुमा नगर खेल मैदान में विस्तृत रूप से इस अधिवेशन का आयोजन किया जाएगा

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल