फॉलो करें

तिनसुकिया जिला के तीन चाय बगानो के आदर्श मोंडल स्कूल में ज्योति विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन जिला आयुक्त स्वप्निल पाल ने किया।

146 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 18जनवरी- तिनसुकिया जिला के चाय बागान के तीन आदर्श मोंडल स्कूल क्रमशः डांगरी हापजान इटाखुली में ज्योति विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन आज तिनसुकिया जिला आयुक्त स्वप्निल पाल ने किया । इस प्रयोगशाला के जरिए विज्ञान के प्रति छात्रो को आकर्षित कर भविष्य में सफल विज्ञानीक बनाने में अहम भूमिका निभाईगी। इस मौके पर तिनसुकिया आयुक्त के साथ जिले के प्रशासनिक अधिकारी जिला के शिक्षा विभाग के कर्मचारी तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल