304 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 11 मार्च :– तिनसुकिया जिला के दुमदुमा के टीपूक चाय बागान मे दिल-दहलाने वाली हत्याकांड का मामला सामने आया है । घटना इतनी भयावह था कि घटना देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। जिला के तालाप थाना अंतर्गत टीपूक चाय बागान के पक्का लाईन में पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से जघन्य हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार दानव रूपी पति ने अपनी पत्नी के चेहरे और शरीर कर दाव से वार कर मौत के घाट उतार दिया। टीपूक चाय बागान के पक्का लाईन निवासी बुधराम पहाड़िया बहुत दिनों से अपनी पत्नी पर शारीरिक अत्याचार चला रहा था और आज सुबह उसने इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया । बुधराम पहाड़िया नामक हत्यारे ने इस घटना को अंजाम देकर पत्नी को कम्बल से ढक दिया और हत्या के काम में ली गई दाव को पानी से धोकर तालाब थाने में आत्मसमर्पण किया । खबर है कि हत्यारा कई बार तीव्र स्वर में गाना बजाकर पत्नी पर अत्याचार करता था । स्थानीय लोगों के अनुसार, यह घटना शराब के बढ़ते प्रचलन के कारण हुई है । स्थानीय लोगों ने सरकार से हत्यारे को कठोर से कठोर दंड देने की मांग की है । घटनास्थल पर दुमदुमा और तालाप थाने की पुलिस के साथ दुमदुमा सम जिला आयुक्त उपस्थित होकर मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए तिनसुकिया भेज दिया।





















