फॉलो करें

तिनसुकिया जिला के शदिया अरुणाचल प्रदेश सीमावर्ती क्षेत्र में नदी के जलस्तर बढ़ने से फंसे 14 लोगों को वायुसेना ने सकुशल बचाया।

168 Views

दुमदुमा प्रेरणा भारती 1 जून :– इन दिनों हो रही लगातार बारिश की वजह से असम और अरुणाचल प्रदेश नदी के जलस्तर बढने से बाढ़ की परिस्थिति बनी हुई है । असम- अरूणाचल सीमावर्ती क्षेत्र में फंसे 13 लोगों को वायुसेना ने हेलीकॉप्टर से बचाया गया। मिली जानकारी के अनुसार अरूणाचल प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र लोवर दिवांग जिला के बोमजी नदी में जलस्तर अचानक काफी बढ़ जाने से बोमजी गांव के 14 लोग फंसे गए थे । इनमें से 13 लोग तिनसुकिया जिला के शामिल रहा। तिनसुकिया जिला के जिला आयुक्त स्वप्निल पाल इसकी समाचार मिलने पर फौरन भारतीय वायुसेना विभाग तथा असम आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से संपर्क साधने के साथ अरुणाचल प्रदेश के लोवर दिवांग जिला के प्रशासन को भी इस विषय पर अवगत कराया। आज सुबह के समय वायुसेना बल द्वारा चलाए गए बचाव कार्य में सदिया राजस्व चक्र अधिकारी जयदीप रजक घटनास्थल पर उपस्थित रहकर स्थिति का जायजा लिया तथा भारतीय वायुसेना ने हेलीकॉप्टर से बचाव अभियान चलाया और बाढ़ में फंसे 14 लोगों को बाढ़ में फंसे स्थान से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। प्रशासन ने उन लोगों को अपने घर सुरक्षित पहुंचाने की व्यवस्था भी की।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल