26 Views
तिनसुकिया प्रेरणा भारती 30 नवंबर –आज तिनसुकिया जिला पत्रकार संघ के 51 वे स्थापना दिवस के अवसर पर तिनसुकिया के बरगुडी स्थित जिला पत्रकार संघ के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण विदेश तथा वस्त्र राज्य मंत्री पवित्र मार्गरेटा द्वारा किया गया।इस अवसर पर तिनसुकिया जिला पत्रकार संघ एवं तिनसुकिया प्रेस क्लब के आथित्य में कार्यक्रम कि शुरुआत मांगलिक कार्य के साथ किया गया।जिला पत्रकार संघ का ध्वजारोहण तिनसुकिया जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष डॉ.ऋषि दास ने किया,वही शहिद बेदी पर दिवंगत पत्रकारों को वरिष्ठ पत्रकार हेमंत भट्टाचार्य द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित की गई।वही लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग एवं भारतरत्न सुधाकंठ डॉ.भुपेन हजारिका के तस्वीर के समक्ष वरिष्ठ पत्रकार अमुल्य खटनियार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया।इस दौरान आयोजित आम सभा में विदेश तथा वस्त्र राज्य मंत्री पवित्र मार्गरेटा को फुलाम गमछा मोमेंटो सेलेगं चादर प्रशस्ती पत्र दे कर सम्मानित किया गया। तिनसुकिया पत्रकार संघ का नव निर्मित भवन मंत्री पवित्र मार्गरेटा के सांसद पूंजी से आवंटित धनराशि से निर्माण किया है एवं तिनसुकिया विधायक संजय किसान द्वारा नव निर्मित भवन में फर्नीचर प्रदान किया है।इस कार्यक्रम में मटक ऑटोनोमस कॉउंसिल के अध्यक्ष सरोज गोहाई,तिनसुकिया नगरपालिका के अध्यक्ष पुलक चेतिया,तिनसुकिया विकाश प्राधिकरण के अध्यक्ष काजल गोहाई,असम हाइड्रो कार्बन एंड एनर्जी लिमिटेड के उपाध्यक्ष शिवजी दुबे,पूर्व अतिरिक्त आयुक्त योगेश दास,अखिल असम छात्र संस्था के सहायक महासचिव समरज्योति गोहाई,मोरान स्वायत शासित परिषद के अरूण ज्योति मोरान सहित विभिन्न दल संगठनों प्रतिनिधि तथा कई गन्यमाण व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम कि संचालन जिला पत्रकार संघ के सचिव राणा ज्योति नेउग ने किया एवं पत्रकारो कि मत विनिमय कार्यक्रम की संचालन दुमदुमा प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनोज दत्त द्वारा की गई।आज तिनसुकिया जिला पत्रकार संघ कि नये आशियाना से पत्रकारों में खुशी देखा गया। मालूम हो कि नव निर्मित भवन कि भूमि जिला प्रशासन द्वारा आवंटित किया गया है। सचिव राणा ज्योति नेउग एवं सभी पत्रकारों ने केन्द्रीय राज्यमंत्री पवित्र मार्गरेटा जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया





















