दुमदुमा प्रेरणा भारती गोरखनाथ गुप्ता 14जुलाई: तिनसुकिया जिला प्रशासन 77 वा स्वतंत्रता दिवस पालन को लेकर उपायुक्त कार्यालय सभा कक्ष में उपायुक्त स्प्वनील पाल की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण सभा आयोजित की गई ।जिला में स्वतंत्रता दिवस पालन के लिए विभिन्न विभागों के दायित्व को लेकर समीक्षा की गई। स्वतंत्रता दिवस को सफल बनाने के विभिन्न विभागों को दिशा निर्देश उपायुक्त द्वारा दी गई साथ ही स्वतंत्र दिवस को सफल बनाने के लिए जनता से सहयोग की अपील की गई। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी छात्र-छात्राओं के बीच चित्रांकन, रचना इत्यादि प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी इसके साथ 14 अगस्त को स्वतंत्रता संग्रामी के प्रतिमूर्ति एवं सरकारी कार्यालय ऐतिहासिक क्षेत्र तथा जिला के महत्वपूर्ण स्थानों पर साफ सफाई के आयोजित की जाएगी। उपायुक्त ने कहा की निर्धारित समय के अंदर सरकारी कार्यालय निजी वास गृह मे राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाने का अपील की है। सुरक्षा को लेकर उपायुक्त ने कहा कि संदेह जनक गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए रखने का आवाहन किया है ,साथ ही जनता से अपील की है संदेश जनक वस्तु देखने पर तुरंत पुलिस प्रशासन को खबर देने को बात कही ।इस सभा में तिनसुकिया जिला विकास आयुक्त सुशांत कुमार दत्त अतिरिक्त उपायुक्त सोन तृष्णा घरफलिया अतिरिक्त उपायुक्त चिंन्मय पाठक अतिरिक्त उपायुक्त लीना कुमारी पावै अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विभास दास जिला स्वास्थ्य ज्वाइंट डायरेक्टर डॉक्टर जयंत कुमार भट्टाचार्य लोकप्रिय गोपीनाथ बरदैले अस्पताल के अध्यक्ष डॉक्टर मृदुल गोगोई के सहीत जिला प्रशासन तथा विभिन्न विभाग के कर्मचारी एवं स्वेच्छा सेवी संगठन के साथ वरिष्ठ लोग उपस्थित थे
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- July 15, 2023
- 10:51 am
- No Comments
तिनसुकिया जिला प्रशासन द्वारा ७७वा स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित।
Share this post: