11 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 2 दिसंबर : तिनसुकिया जिला के पेंगरी पुलिस ने टोंगना एवं काकोपथार पुलिस के सहयोग से अल्फा के नाम में धन उगाही के मामले में मिंटू मोरान नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया । मिली जानकारी के अनुसार मिंटू मोरान और सुरजीत मोरान उर्फ कालिया दोनों ने मिलकर अल्फा (स्वाधीन) के सदस्य की चिकित्सा के बाबत काकोपथार के एक व्यवसायी से पचास हजार रुपये की मांग
की थी।इस संदर्भ में पेंगरी के पुलिस ने मिंटू मोरान को गिरफ्तार कर न्यायिक जिम्मा में सौंप दिया । धन की मांग के इस मामले में अन्य आरोपी पेंगरी नलनी के सुरजीत मोरान उर्फ कालिया फरार बताया जा रहा है।