फॉलो करें

तिनसुकिया जिला में राजस्व मंत्री जोगेन मोहन ने चार  चाय बगानो मे आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय का किया उदघाटन 

80 Views
आसम सरकार के राजस्व मंत्री जोगेन मोहन ने चार चाय बगानो में दैदाम, दियामुली, टीपुक और बरडुबी में उदघाटन किया। मंत्री ने कहा कि सरकार चाय जनजाति के कल्याणकारी योजना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने इस कार्य के लिए  असम के मुख्य मंत्री हेमंत विश्वशर्मा को धन्यवाद दिया । उन्होंने कहा कि ये विद्यालय चाय श्रमिको के बच्चों के लिए मील का पत्थर होगा। इससे श्रमिको के छात्रों को पाठ दान कर शैक्षिक सामजिक रूप सुदृढ होगी । इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक रूपेश ग्वाला, सांसद प्रदान बरुवा के प्रतिनिधि मुलेनद्र मोरान आदि मौजूद थे ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल