88 Views
पत्रकार और प्रशासन एकत्रित होकर समाज को बढाये आगे—जिला आयुक्त स्वप्ननिल पाल।
दुमदुमा प्रेरणा भारती:-30 नवंबर 1975 को स्थापित तिनसुकिया जिला संवादिक संस्था का अपना स्थाई भवन तिनसुकिया जिला परिषद कार्यालय के समीप नये भवन का शिलान्यास किया गया।इस शिलान्यास कार्यक्रम की शुभारंभ तिनसुकीया पत्रकार संघ के संस्थापक सचिव जीतेन शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। वैदिक मंत्र उच्चारण के बाद तिनसुकिया जिला आयुक्त स्वप्ननिल पाल ने शिलान्यास कर भवन कार्य की शुरुआत के साथ वरिष्ठ पूर्व पत्रकारो सहित भोजपुरी परिषद के अध्यक्ष कैलाश गुप्ता जातीयतावादी युवा छात्र परिषद के केन्द्रीय सह सचिव सुरजीत मोरान तथा अंचल के विभिन्न संगठन शिक्षाविद ने अपने करकमलों से इस भवन का शिलान्यास कर साक्षी बने। मालूम हो कि राज्य सभा पवित्र मारगरेटा द्वारा 20 लख रुपए का भवन निर्माण हेतु अनुदान आवंटित किया है। तिनसुकिया जिला संवादिक संस्था में जिले के कुल आठ दुमदुमा सैखोवा तिनसुकिया सदिया कोको पथार डिगबोई मारगरेटा जागुन प्रेस क्लब समाहित है। आज तिनसुकिया जिला परिषद सभा कक्ष में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता तिनसुकिया जिला संवादिक संस्था के अध्यक्ष ऋषि दास ने किया। अध्यक्ष ऋषि दास ने संवादिक संस्था के संस्थापक सचिव जितेन जितेन शर्मा को ससम्मान आज की सभा को अध्यक्षता करने के लिए मनोनीत किया। जितेन शर्मा ने बखूबी सभा की अध्यक्षता की। सभा में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हाई स्कूल एवं उच्चतर माध्यमिक में उत्कृष्ट अंक पाने वाले पत्रकार के संतानों को स्वर्गीय चिरंजी लाल गोयल और शारदा देवी गोयल के स्मृति में दिनेश गोयल द्वारा सभी छात्रों को एक मोमेंट व प्रशस्ति पत्र गमछा छात्रों को दी जाती है उसी क्रम मे क्रमशः उमेश सिंह के पुत्र रोहन सिंह दिनेश गोयल के पुत्र हार्दिक गोयल विजय दत्त के पुत्र सारंग विजय दत्त प्रदीप मुराद के पुत्री गरीयसी मोरान पुनेश्वर फुकन के पुत्री स्वस्तिका पुकार मनोज दत्त के पुत्री मनाली दत हेमंत सैकिया के पुत्री मैत्रीय सैकिया मनोज कुमार ओझा के पुत्री मदालसा बैरागिनी ललित ताती के पुत्र हिमांशु ताती इसके अलावा अन्य परीक्षाओं में उत्तीर्ण सुजय भूमिक की पुत्री प्रेरणा भूमिक मनोज साहू के पुत्री प्रीति साहू शांतनु गोस्वामी के पुत्री आकांक्षा गोस्वामी सुजीत देव के पुत्री तनीषा देव कमल तालुकदार के पुत्री बबली तालुकदार को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में उमेश सिंह के पुत्र रोहन सिंह एवं दिनेश गोयल के पुत्र को तिनसुकिया जिला आयुक्त ने मोमेंटो प्रशस्ति पत्र एवं गमछा देकर इस अभिनंदन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तिनसुकिया जिला उपायुक्त स्वप्ननिल पाल ने कहा कि पत्रकार प्रशासन मिलकर समाज को आगे बढ़ाएं। सभा में तिनसुकिया प्राधिकरण के अध्यक्ष काजल गोहाई मटक स्वायत्त परिषद के अध्यक्ष तथा जिला संवादिक संस्था के पूर्व सचिव सरोज गोहाई वार्ता जीवी संघ के सचिव मुकुट राज शर्मा तिनसुकिया जिला छात्र संस्था के सचिव समर ज्योति गोहाई मोरान छात्र संस्था के केंद्रीय अध्यक्ष नव मोरान मटक सम्मेलन के किरण राजखोवा तिनसुकिया प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष हुसैन खान तिनसुकिया प्रेस क्लब के सलाहकार अमूल्य खाटनीयार सचिव चिन्मय शर्मा सहसचिव बिपलब चेतिया कोषाध्यक्ष अर्जुन मिश्रा कार्यकारी सदस्य विजय शर्मा जिला न्यास समिति के अध्यक्ष रंजीत दत सचिव कृष्ण उपाध्याय अखिल असम भोजपुरी परिषद के अध्यक्ष कैलाश गुप्ता असम जातीयता वादी युवा छात्र परिषद के केंद्रीय सह सचिव सुरजीत मोरान सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभा में वक्ता के रूप में तिनसुकिया कॉलेज के पूर्व शिक्षक राणा संगमाई ने महत्वपूर्ण मंतव्य रखा। सभा का संचालन तिनसुकिया जिला संवादिक संस्था के सचिव राणा ज्योति नेउग ने किया।