153 Views
असम चाय जनजाति छात्र संस्था(आटसा) तिनसुकिया जिला समिति के आवाहन पर दुमदुमा सामडांग चाय बागान के श्रमिक विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु सामडांग प्राथमिक गुट ने आज सामडांग चाय बागान कार्यालय के समक्ष मालिक पक्ष के विरुद्ध प्रतिवाद किया तथा 12 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा । श्रमिकों के दिन हजीरा 351 रुपया वृद्धि चाय बागान के चिकित्सालय में डॉक्टर नर्स नियुक्ति। प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों के अनुरूप शिक्षक नियुक्ति। शिक्षित युवक-युवतियो चाय बागान मे खाली पदों पर नियुक्ति, श्रमिक भविष्य निधि फंड को समय पर भुगतान करना, चाय श्रमिकों को मौसम अनुसार जैसे छाता चप्पल इत्यादि समान समय के अनुसार प्रदान करना इत्यादि मांग पत्र में उल्लेखित की गई है । आटसा के तिनसुकिया जिला समिति के अध्यक्ष जगत नायक ने प्रतिवाद स्थल पर उपस्थित होकर बगीचा पक्ष द्वारा हिटलरी आचरण का तीव्र विरोध किया और जल्द से जल्द श्रमिकों की समस्याओं का समाधान करने का आग्रह किया।





















