फॉलो करें

तिनसुकिया जिले में बाढ़ की स्थिति में हुआ कुछ सुधार,मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 हुई

23 Views
प्रशासन युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्यों में जुटी
तिनसुकिया प्रेरणा भारती,3 जुलाई:तिनसुकिया जिले के बीच से प्रवाहित ब्रह्मपुत्र नदी और उसकी सहायक नदियों बुद्धिदिहिंग,नादिहिंग,तिराप, कुंडिल,दुमदुमा और दिबांग नही का जल स्तर पिछले 24 घंटों में घट रहा है।जिले में आज बहुत कम बारिश भी हुई है।इसलिए पूर्व की  तुलना में आश्रयों की संख्या में कमी आई है।आश्रयों की संख्या कल के 34 से घटकर आज 15 हो गई है।आज शिविरों में रहने वाले बाढ़ प्रभावित लोगों की संख्या सिर्फ 1733 है।वही अभी 44 गांवों के 18,168 लोग अब भी बाढ़ की चपेट में हैं।सभी नदियों का जलस्तर कम हुआ है पर अभी भी बूढ़ीदिहिंग नदी का जलस्तर अब भी मार्गेरिटा में खतरे के निशान से करीब एक मीटर ऊपर है। मार्घेरिटा महकमा के 2 नम्बर भीतरपावे गांव के बिकी किशान की व्यक्ति का आश्रय शिविर में अस्वस्थ होकर मृत्यु हो गई।इससे जिले में अब तक मरने वालों की संख्या चार हो गई है।जिला प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। तिनसुकिया ज़िला आयुक्त ने सदिया विधायक बलिन चेतिया की उपस्थिति में दिराक गांव पंचायत अंतर्गत सुमनी गांव की बाढ़ की परिस्थिति का जायजा लिया।उन्होंने नदिहिंग नदी बांध की स्थिति का जायजा लिया।वही आश्रय स्थलों का दौरा किया और उनकी सुविधा असुविधाओं के बारे में जाना।ज़िला आयुक्त के इस दौरे के दौरान मार्घेरिटा महाकाधिपति परीक्षित  थाओदम भी उपस्थित रहे।  वही तिनसुकिया जिला विकास आयुक्त पवित्रा दास ने खुद गुइजान क्षेत्र के बाढ़ राहत सामग्री का वितरण किया।वही  बाढ़ से हुई क्षति की समीक्षा के लिए आज दोपहर जिला आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में सभा का  आयोजित की गई।सभा की अध्यक्षता आपदा प्रबंधन विभाग की प्रभारी अतिरिक्त आयुक्त लीना पावे ने की।जिसमें सभी विभागों को अपने-अपने विभाग के तहत क्षति का तथ्य दाखिल  करने का निर्देश दिया गया। यह जानकारी जिला जनसंपर्क अधिकारी द्वारा दी गई है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल