फॉलो करें

तिनसुकिया जिले में वोटर लिस्ट के स्पेशल रिवीजन के लिए बीएलओ की प्रशिक्षण संपन्न ।

31 Views
तिनसुकिया जिले में वोटर लिस्ट के स्पेशल रिवीजन के लिए बीएलओ की प्रशिक्षण संपन्न ।
दुमदुमा प्रेरणा भारती 23 नवंबर :–  तिनसुकिया जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में वोटर लिस्ट के स्पेशल रिवीजन के लिए पोलिंग स्टेशन ऑफिसर(बीएलओ)का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।
दुमदुमा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बूथ-लेवल ऑफिसर और बूथ-लेवल ऑफिसर सुपरवाइज़र को भी दुमदुमा खंड विकाश अधिकारी कार्यालय के प्रेक्षागृह में प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षक के रूप में काकोपथार स्थित पद्मनाथ गोंहाई बरुआ सरकारी आदर्श महाविद्यालय के सहायक प्रोफेसर संजीव कलिता और दुमदुमा स्थित बीर राघव मोरान सरकारी आदर्श महाविद्यालय के सहायक प्रोफेसर बिस्वजीत सोनोवाल ने भाग लेकर सुचारू रूप से प्रशिक्षण प्रदान किया।
इस मौके पर सहायक आयुक्त कृतार्थ नेउग और असिस्टेंट इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर नवज्योति सहरिया मौजूद थे।इसी तरह सदिया विधानसभा क्षेत्र हेतु प्रशिक्षण चापाखोवा में हुई।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी विकास शर्मा के अनुसार वोटर लिस्ट के स्पेशल रिवीजन 2025 पर सम्पूर्ण प्रशिक्षण प्रदान किया गया।इसमें नए मतदाताओं के डॉक्यूमेंट्स कैसे संग्रह करें और घर-घर जाकर फॉर्म 6 (नए नाम शामिल करना),फॉर्म 7 (नाम हटाना) तथा फॉर्म 8 (करेक्शन) जैसे सभी काम कैसे पूरे करें, इस बारे में स्पष्ट जानकारी दी गई। तिनसुकिया जिला आयुक्त स्वप्निल पाल ने इस पूरी प्रक्रिया को एक बिना गलती वाली और शुद्ध वोटर लिस्ट तैयार करने में लोगों से सहयोग की कामना की है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल