फॉलो करें

तिनसुकिया जिले में सुशासन सप्ताह के तीसरे दिन जन सुनवाई,कार्यशाला और राजस्व अदालते लगाई गई

13 Views
तिनसुकिया प्रेरणा भारती,22 दिसंबर:सुशासन सप्ताह का तीसरा दिन आज तिनसुकिया जिले के चार राजस्व मंडलों क्रमशःतिनसुकिया,मार्गेरिटा,दमदुमा और सदिया के साथ-साथ ही सात विकाश क्षेत्र माकुम,इटाखुली, सदिया,सैखोवा,दुमदुमा,डिगबोई और मार्घेरिटा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न अंचलों के लोगों की आपत्ति और शिकायतों का मौके पर ही समाधान करने के उद्देश्य से विभागीय अधिकारियों ने अपने अपने दायित्व वाले क्षेत्रों में उपस्थित रहकर लोगो की समस्या और शिकायतों को सुना और समझा।तिनसुकिया जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी विकास शर्मा ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुये बताया कि अधिकारियों ने कुछ समस्याओं और शिकायतों को मौके पर ही हाल किया तथा अन्य शिकायतों को विभागीय नीतियों एवं नियमों के माध्यम से यथाशीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया।लोगों के सहयोग ने आज उपस्थित अधिकारियों का काफी हौसला बढ़ाया।जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आम लोगों के करीब लाने हेतु जिला प्रशासन ने जो कदम उठाया है,लोग इसकी काफी प्रशंसा कर रहे है।आज बेहतर सेवा प्रदान कि व्यवस्था हेतु विशेष शिविरों का आयोजन करने के साथ ही सीपी ग्राम के माध्यम से जन शिकायतों का समाधान किया जाता है।इसके अलावा,विभिन्न स्थानों पर कार्यशाला आयोजित की गईं और विभिन्न राजस्व चक्र और विकास क्षेत्रो के कार्यालयों में राजस्व अदालते आयोजित की गईं।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल