64 Views
तिनसुकिया प्रेरणा भारती,3अगस्त : तिनसुकिया अतिरिक्त जिला आयुक्त चिन्मय पाठक की अध्यक्षता में तिनसुकिया जिला आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में ई श्रम पोर्टल में 2021 अगस्त से 2023 अगस्त महीने के भीतर पंजीकरण किए गये व्यक्तियों के उच्चतम न्यायालय के निर्देशस्वरूप तिनसुकिया जिले के कुल 18,237 श्रमिकों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत राशन कार्ड प्रदान व्यवस्था ग्रहण किये जाने हेतु जिला के सभी राज्स्व अधिकारी, नगरपालिका के कार्यकारी अधिकारी,
खंड विकास अधिकारी एंव कर्मचारियों की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के उप निदेशक बिरिचीं कुमार दत्ता ने जिन्होंने बैठक में ई-श्रम पंजीकरणकर्ताओं की सूची के बारे में जानकारी दी और ई-श्रम पंजीकृत व्यक्तियों की पहचान कर प्रक्रिया के अनुसार उन्हें किस तरह राशन कार्ड प्रदान किया जाये इसका सुझाव उपस्थित अधिकारियों से मांगा। बैठक में मार्घेरिटा राज्स्व अधिकारी ज्ञानज्योति दत्ता और दुमदुमा राज्स्व अधिकारी नवज्योति सहरीया ने पंजीकरणकर्ताओं के नामों को राज्स्व एंव खण्ड के अनुसार विभाजित कर प्रत्येक राज्स्व क्षेत्रीय विकास अधिकारी और नगरपालिका के कार्यकारी अधिकारीयो से उनके कर्मचारीयो को नियुक्त कर पंजीकृत लोगों से फॉर्म संग्रह करने की सलाह दी।उक्त परामर्श के अनुसार अतिरिक्त जिला आयुक्त चिन्मय पाठक ने सभी राज्स्व अधिकारीओ,क्षेत्रीय विकास अधिकारियों और नगरपालिका के कार्यकारी अधिकारीयो को दायित्व प्रदान किया और उन्होंने सभी से अगले सप्ताह के भीतर कार्य संपूर्ण करने का वादा किया।