प्रे.स. दुमदुमा, 3 सितम्बर: तिनसुकिया के कन्वेंशन सेंटर में असम प्रदेश एनडीए की लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक हुई, इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी, असम गण परिषद, युपीपीएल दलों के विधायक, सांसद व प्रतिनिधियों सहित असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा भी उपस्थित थे। सुबह 10:30 से रात्रि 8:00 बजे तक चली इस सभा में महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा तथा रणनीति बनाई गई। इस बैठक में पंचायती राज संशोधन बिल हाल ही में गठित उप जिला को कार्य क्षमता बढ़ाने बहु विवाह एवं बाल विवाह रोकथाम कानून , सेल्फ हेल्प ग्रुपों को उन्नत करना, 40 लाख लोगों को राशन कार्ड दिसंबर महीने के पहले देने का लक्ष्य, ढाई सौ नए स्कूलों का निर्माण, 40 आधुनिक आंगनवाड़ी केंद्रों का निर्माण, 17 सितंबर अमृत पक्ष में एक करोड़ वृक्ष लगाने का लक्ष्य, 4 करोड़ से राज्य में बनेगी विभिन्न दोलगं, 2 लाख युवक युवतीयों को नौकरी तथा आत्मनिर्भर बनाने का रोड मेप तैयार किया जाना ,खेल तथा संस्कृति को बढ़ावा देने सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री हेमंत विश्वशर्मा से पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों में क्या असम का चुनाव हिंदुत्व के मुद्दे पर लड़ा जाएगा, इस सवाल का जवाब देते हुए हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि हिंदुत्व जब तक सूरज चांद है, तब तक हिंदुत्व है। यहां आप लोगों के आशीर्वाद की जरूरत है।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- September 3, 2023
- 11:09 pm
- No Comments
तिनसुकिया में एनडीए की लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक संपन्न
Share this post: