109 Views
प्रेरणा भारती 23 मई :छठी तिनसुकिया जिला पेंशाक सिलात चैंपियनसीप २०२४ का आयोजन बालूगदा स्थित भारती भवन में आयोजित किया गया।इस प्रतियोगिता में जिले के २०० प्रतीभागियो तथा तिनसुकिया जिला पेंशक सिलात केअध्यक्षा सुजाता अग्रवाल सचिव मनोज कलवार ताई आहोम छात्र संस्था के केन्द्रीय अध्यक्ष मिलन बरगोहाई सलाहकार राघव प्रसाद मुख्य सलाहकार विकास छेत्री कृष्णा शर्मा एवं उमा शंकर शर्मा प्रशिक्षक गुनगुन यादव सहित जिला के गणमान्य लोगों ने भाग लिया।