तिनसुकिया, प्रेरणा भारती,4 नवंबर-तिनसुकिया विकास प्राधिकरण के सांस्कृतिक केंद्र में भाषा गौरव सप्ताह उद्घाटन समारोह का आयोजन।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के चाय जनजाति कल्याण एवं श्रम मंत्री संजय किसान उपस्थित के अलावे विशिष्ट अतिथि के रूप में तिनसुकिया जिला आयुक्त स्वप्निल पाल,अतिरिक्त आयुक्त चिन्मय पाठक,तिनसुकिया विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष काजल गोहाई,असम हाइड्रो कार्बन एंड एनर्जी लिमिटेड के उपाध्यक्ष शिवजी दुबे सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।इस कार्यक्रम के दौरान जिले के 10 विशिष्ट साहित्यिकरो का अभिनंदन कर सम्मानित किया गया।जिसमे जिसमे विशिष्ट लेखक तिनसुकिया कचुजान रोड निवासी कीर्ति प्रसाद चलिहा,काकोपथार निवासी श्रीकुमार दहोतिया और मार्गेरिटा के बरुण बोरा के अलावे लिडू के कवि,लघु कथाकार और उपन्यासकार डॉ. रंजीत दत्त,बरडुमसा के शिक्षाविद् और लेखक मोहन मोरान,पानीतोला के लम्बेश्वर चेतिया,रुपाई-दूमदूमा के विशिष्ट साहित्यिक एवं कवि डॉ अरुणा गोगोई बरुआ,सदिया के जीवनी लेखक और अनुवादक डॉ प्रनति गोगोई, रूपाई के शरत चंद्र सिरिंगफुकन और मार्गेरिटा कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रिंसिपल हितेन शर्मा को मंत्री संजय किसान द्वारा सम्मानित किया गया।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- November 5, 2024
- 2:45 pm
- No Comments
तिनसुकिया में भाषा गौरव सप्ताह’ का हुआ शुभारंभ
Share this post: