110 Views
तिनसुकिया, प्रेरणा भारती 16 नवंबर-तिनसुकिया जिला प्रशासन के सौजन्य एवं ज़िला तथ्य एंव जनसंपर्क विभाग के सहयोग से आज तिनसुकिया में राष्ट्रीय प्रेस दिवस का पालन किया गया।इस मौके पर एक सभा तिनसुकिया जिला परिषद के कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई।सभा का विषय था कृत्रिम बुद्धिमत्ता के युग में संवाद माध्यम’।सभा की अध्यक्षता तिनसुकिया ज़िला विकाश आयुक्त सुशांत दत्त द्वारा की गई,जबकि सभा की संचालना ज़िला जनसम्पर्क अधिकारी श्रीमती स्निग्धा दास द्वारा की गई।सभा में मुख्य वक्ता के तौर पर तिनसुकिया ज़िला पत्रकार संघ के अध्यक्ष डॉ. ऋषि दास उपस्थित थे।सभा मे तिनसुकिया जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष एंव कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. ऋषि दास ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से शीर्षक विषय पर विस्तृत जानकारी दी।इसके अलावे वरिष्ठ पत्रकार अमूल्य खाटनियार,धीरेन डेका तथा रंजीत दत्त द्वारा भी प्रकाश डाला गया। इस कार्यक्रम में तिनसुकिया ज़िला विकाश आयुक्त सुशांत दत्त,जिला सहायक आयुक्त भास्कर पेगू, महकमाधिपति(सदर)नुजहत नसरीन,तिनसुकिया जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष डॉ.ऋषि दास,वरिष्ठ पत्रकार अमूल्य खाटनियार,धीरेन डेका एंव रंजीत दत्त,कृष्णा उपाध्यक्ष,रोशन भारद्वाज,प्रमोद सिंह सहित अन्य पत्रकार उपस्थित थे।