133 Views
तिनसुकिया जिला उपायुक्त कार्यालय के प्रांगण में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्य किया गया। इस कार्यक्रम में तिनसुकिया जिला उपायुक्त नरसिंह पवार संभाजी, जिला उन्नयन आयुक्त नयन ज्योति भगवती, अतिरिक्त उपायुक्त दीपू कुमार डेका, तिनसुकिया जिला पुलिस अधीक्षक देवजीत देवरी, जिला निर्वाचन अधिकारी कंकन ज्योति सैकिया, सरकारी आयुक्त नीलक्षी भूईया सहित अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।




















