तिनसुकिया प्रेरणा भारती गोरखनाथ गुप्ता: 7जुलाई: 1 जुन से 23जुन तक आयोजित प्रारंभिक सिविल डिफेंस प्रशिक्षण शिविर का समापन विधिवत रुप से की गई। तिनसुकिया सिविल डिफेंस कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता शिक्षाविद् एवं सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. राजीव बरदोलोई ने किया। कार्यक्रम का संचालन उप मुख्य वार्डन मनोरंजन मोरान ने किया और कार्यवाहक उप नियंत्रक रूपातंर सोनवाल ने उद्देश्य व्याख्या किया। इस अवसर पर सहायक उप नियंत्रक भास्कर डेका, उपायुक्त कार्यालय आरएसओ मंजुला सैईकिया, प्रशिक्षक एवं वायरलेस ऑपरेटर रूपम तालुकदार, भृगु राज सिन्हा एवं अन्य कार्यक्रम में उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में स्वयंसेवक विद्युत महंत, आकाश सम, नयनज्योति मोरान, दीपिका बरफुकन, ज्योतिका सोनवाल, लिजा सोनवाल, प्रियजीत हाजारिका, बिमल महली और अन्य उपस्थित थे। प्रमुख शिक्षाविद् और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. राजीव बरदोलोई को औपचारिक रूप से तिनसुकिया नागरिक सुरक्षा विभाग( सिविल डिफेंस) के मुख्य वार्डन के रूप में नियुक्त किया गया। चीफ वार्डन प्लेट और फाइल प्रभारी उपनियंत्रक रूपातंर सोनवाल ने प्रदान किया । चीफ वार्डन का पदभार संभालने के बाद डॉ. राजीव बरदोलोई ने कहा कि आने वाले दिनों में नागरिक सुरक्षा विभाग को और अधिक गतिशील और कार्य सक्षम बनाने के लिए काम करेंगे । समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- July 9, 2023
- 10:58 am
- No Comments
तिनसुकिया में सिविल डिफेंस का प्रारंभिक प्रशिक्षण का विधिवत समापन। चीफ़ वार्डन के तौर पर डा राजीव बरदोलोई की नियुक्ति।
Share this post: