फॉलो करें

तीखा-मसालेदार पनीर कोल्हापुरी

151 Views

तीखा और मसालेदार खाना खाने वाले लोगों के लिए पनीर कोल्हापुरी कोई नया नाम नहीं है. इस फूड डिश की खासियत ही इसके लिए बनायी जाने वाली स्पेशल तीखी और मसालेदार ग्रेवी होती है. स्वाद में लाजवाब पनीर कोल्हापुरी डिनर के लिए एक परफेक्ट रेसिपी हो सकती है अगर आप स्पाइसी औरमसालेदार सब्जी खाने का शौक रखते हैं. होटल और रेस्तरां की तरह ही घर पर भी पनीर कोल्हापुरी का लाजवाब जायका हासिल किया जा सकता है. आप भी अगर पनीर कोल्हापुरी को पसंद करते हैं और घर पर इस रेसिपी को बनाकर सभी को खिलाना चाहते हैं तो हम आपको इसे बनाने की आसान रेसिपी बताने जा रहे हैं. इसकी मदद से आप आसानी से इसे बना सकेंगे.

सामग्री

  1. ताजा पनीर ह्न २०० ग्राम
  2. टमाटर ह्न ४
  3. सूखा नारियल कद्दूकस ह्न १/३ कप
  4. तिल ह्न २ टी स्पून
  5. जीरा ह्न २ टी स्पून
  6. सौंफ ह्न १ टी स्पून
  7. लाल मिर्च पाउडर ह्न १ टी स्पून
  8. हल्दी ह्न १/२ टी स्पून
  9. धनिया पाउडर ह्न १ टी स्पून
  10. हींग ह्न १ चुटकी
  11. काजू ह्न १/४ कप
  12. अदरक कद्दूकस ह्न १ टी स्पून
  13. हरी मिर्च कटी ह्न २
  14. लाल मिर्च खड़ी ह्न २
  15. बड़ी इलायची ह्न १
  16. लौंग ह्न ४
  17. काली मिर्च ह्न ८-१० दानें
  18. दालचीनी ह्न १ इंच टुकड़ा
  19. तेजपत्ता ह्न १
  20. तेल ह्न ३ टेबल स्पून
  21. नमक ह्न स्वादानुसार

विधि

पनीर कोल्हापुरी बनाने के लिए सबसे पहले पनीर को लें और उसके क्यूब्स काट लें. इसके बाद टमाटर के टुकड़े कर मिक्सी में डाल दें और इसमें अदरक, काजू, हरी मिर्च डालकर इस मिश्रण का पेस्ट तैयार कर लें. इसके बाद एक कड़ाही में तेल डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करने के लिए रख दें. जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें जीरा, सौंफ और तिल डालकर चटकने दें. कुछ सेकंड के बाद कड़ाही में लौंग, काली मिर्च, दालचीनी, तेजपत्ता और बड़ी इलायची डालकर भूनें.

इसके बाद मसाले में कद्दूकस सूखा नारियल डालकर करछी की मदद से मिक्स करें और मसाले को लगभग एक मिनट तक भून लें. इसके बाद गैस बंद कर मसाले को एक प्लेट में निकालकर ठंडा होने के लिए रख दें. मसाला ठंडा होने के बाद मिक्सी में उसे दरदरा पीस लें. इसके बाद इसे एक बर्तन में निकालकर अलग रख दें.

अब दोबारा कड़ाही में तेल डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करें. तेल गर्म होने के बाद उसमें जीरा, हींग, धनिया पाउडर, हल्दी डालें और भूनें. इसमें खड़ी लाल मिर्च डालकर कुछ सेकंड तक भूनें फिर टमाटर-काजू का पेस्ट डालकर पकने दें. इस दौरान मसाले को करछी से चलाते हुए पकाते रहें. जब मसाला तेल छोड़ दे तो इसमें लाल मिर्च पाउडर डालकर मिक्स करें और भूनें. कुछ देर बार ग्रेवी में आधा कप पानी मिलाएं और कड़ाही ढककर पकाएं.

जब ग्रेवी में उबाल आ जाए तो उसमें स्वादानुसार नमक और धनिया पत्ती डाल दें. इसे मिलाने के बाद ग्रेवी में पनीर क्यूब्स डालकर ४-५ मिनट तक पकने दें. इस दौरान गैस की फ्लेम को धीमी रखें. तय समय के बाद गैस बंद कर दें. आपकी स्वाद से भरी स्पाइसी और मसालेदार पनीर कोल्हापुरी की सब्जी बनकर तैयार हो चुकी है. इसे नान, पराठे या रोटी के साथ सर्व करें.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल