फॉलो करें

तीन दिनीय कार्यकर्म के साथ 56 वा फकीराग्राम अंचलिक रंगाली बिहू कार्यक्रम सम्पन्न हुवा।

45 Views

कोकराझार, 27 अप्रेल। कोकराझार जिले के फकीराग्राम हायर सेकंडारी फील्ड मे तीन दिनीय कार्यकर्म के साथ आयोजित 56 वा फकीराग्राम अंचलिक रंगाली बिहू कार्यक्रम सम्पन्न हुवा।  कार्यक्रम के पहले दिन बिहू झंडा फहराया 56 वा फकीराग्राम अंचलिक रंगाली बिहू सवागत समिति के अध्यक्ष डॉ मानिक बरुवा इसके बाद सहीद दर्पण इसके बाद पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसके बाद बच्चों के बिच खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दूसरे दिन मुकली बिहू प्रतियोगिता इसके बाद बिहू कुंवारी ओर बिहू माइना प्रतियोगिता ओर प्राइज़ बितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया अंतिम दिन सुबह 11:00 बजे एक सांस्कृतिक रैली निकाला गया इस रैली को फीता काट  कर उद्घाटन फकीराग्राम महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ चान्मीया अहमद नें किया। इस रैली मे हज़ारो की संख्या मे बिभिन्न जाती धर्म के लोगो नें भाग लिया ओर  अपनी संस्कृति को इस रैली के माध्यम से प्रदर्शन किया यह रैली फकीराग्राम शहर के बिभिन्न मार्गो से होकर गुजारी ओर अंत मे फकीराग्राम हायर सेकंडारी मे आकर सम्पन्न हुई। इसके बाद शाम को 8:00 बजे पेपा नमक स्मृति ग्रन्थ का उनमोचन डॉ परेश चंद्र राय नें किया। इसके बाद सांस्कृतिक संधया के मंच का उद्घाटन 29 नंबर कोकराझार समष्टि के बिधायक रबीराम नार्ज़री  नें किया। इसमें बाद दीप प्रोजोलित बिधायक रबिराम नार्ज़री नें किया। यहां स्वागत समिति के अध्यक्ष डॉ मानिक बरुवा, मून (उदय ) बासुमतरी, मृनाल मेधी, नज़रुल इस्लाम, धुरु कुमार मेधी, डॉ राजउल करीम, प्रनाब शर्मा सहित अन्य अतिथि उस्थित थे। सांस्कृतिक संध्या का मुख्य आकरसान रुपाली कस्प सुवांगी कस्प उपस्थित थी जिन्होंने अपने संगीत से जनताओं को नाचने को मज़बुर किया। वही दूसरी ओर चितला के कृष्ण बर्मन  की पुत्री सिसु शिल्पी नीतूमुनी बर्मन की संगीत से लोग काफ़ी ख़ुश हुवे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल