गुवाहाटी, 08 मई । असम समेत पड़ोसी राज्यों में हो रही लगातार बरसात की वजह से ब्रह्मपुत्र नद और इसकी सहायक नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। जिसके चलते नदियों के किनारे रहने वाले लोगों के लिए बाढ़ की स्थिति पैदा होने लगी है।
इस बीच राजधानी गुवाहाटी से उत्तर गुवाहाटी के बीच ब्रह्मपुत्र नद में चलने वाली फेरी (यंत्र चालित नाव) सेवा गत 06 मई से बंद है। आज तीसरे दिन भी गुवाहाटी-उत्तर गुवाहाटी के बीच चलने वाली फेरी सेवा बंद है। जिसकी वजह से नद मार्ग से आवाजाही करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
नद के जलस्तर में वृद्धि होने के चलते फेरी घाटों के रैंप पानी में डूब गये हैं। इसको देखते हुए अंतर्देशीय जल परिवहन विभाग ने तीन फेरी घाटों को बंद कर दिया है। जिसके चलते यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार जब तक फेरी घाटों के रैंप की मरम्मत नहीं हो जाती तब तक फेरियों का परिचालन संभव नहीं है। ज्ञात हो कि फेरी से प्रतिदिन गुवाहाटी-उत्तर गुवाहाटी के बीच हजारों की संख्या में यात्रियों का आना-जाना होता है।