264 Views
कोकराझार, 25 अप्रेल। कोकराझार जिले के फकीराग्राम हायर सेकेंडरी बिद्यालय प्रांगन मे आज से तीन दिवसीय कार्यक्रम के साथ फकीराग्राम अंचलिक 57 वा रंगली बिहू का सुभाआरम्भ हो गया है।
आज पहले दिन फकीराग्राम अंचलिक रंगाली बिहू आयोजक समिति के अध्यक्ष नजमूल हक़ नें बिहू का झंडा फहराया इसके बाद फकीराग्राम अंचलिक रंगाली बिहू आयोजक समिति के सचिव प्रनाब शर्मा नें सहीद बेदी पर मला अर्पण किया साथ ही दीप प्रजोलित कर सहीद बेदी पर फूल अर्पण किया। इसके बाद पौधा रोपन और छात्र छात्राओं के बिच खेल प्रतियोगिता के साथ साथ चित्रकाला प्रतियोगिता और क्विज कॉम्पीटिशन का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जमुनामुख महाविधालय के अध्यापक एव समझसेवक डॉ राजुल करीम, पिचूस चौधरी, मून बासुमतरी, डॉ मानिक बरुवा और राजू सरकार के साथ साथ अन्य अतिथि उपस्थित थे।





















