266 Views
कोकराझार, 25 जनवरी। कोकराझार जिले के फकीराग्राम थाना अंतर्गत चिथिला पुलिस चौकी के प्रभारी एसआई बिमल चंद्र बर्मन और स्टाफ के साथ जोगदोई और प्रतापखाता मे गस्त के दौरान प्रतापखाता बाजार में एक फल की दुकान से कुछ लोगों को भागते हुए देखा। इसके बाद पुलिस नें दुकान की तलाशी ली, जिसमें अवैध गतिविधि का संदेह था, और वहां से तीर जुआ के टिकट मिले। इसके साथ ही दीपक कुमार सिल, (28,) पुत्र जीबन कृष्ण सिल, निवासी ग्राम-प्रतापखाता, थाना-फकीराग्राम, जिला-कोकराझार से टिकट और ₹570 नकद जब्त किए। उसे पकड़ लिया गया और आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिये फकीराग्राम थाने मे लाया गया और इस संबंध मे फकीराग्राम थाने मे एक मामला दायरे कर पुलिस नें आरोपी को कोकराझार कोर्ट मे पेस किया।




















