फॉलो करें

तीसरी रात लगातार एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब

131 Views

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया है. पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. बीते तीन दिनों से पाकिस्तान लगातार नियंत्रण रेखा (रुशष्ट) पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है.

रक्षा अधिकारियों के अनुसार, 26-27 अप्रैल की मध्यरात्रि को पाकिस्तान की सेना ने जम्मू-कश्मीर के तुतमारी गली और रामपुर सेक्टर में बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की. भारतीय सेना ने भी तत्काल और प्रभावी जवाब देते हुए पाकिस्तान की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया.

यह लगातार तीसरी रात है जब पाकिस्तानी सैनिकों ने एलओसी पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. भारतीय सेना के अधिकारी ने बताया कि हमारे सैनिकों ने उचित छोटे हथियारों से प्रभावी प्रतिक्रिया दी और दुश्मन के मंसूबों को नाकाम किया. भारत ने पहले ही पाकिस्तान को चेताया है कि किसी भी उकसावे का सख्ती से जवाब दिया जाएगा. एलओसी पर तनाव को देखते हुए सेना के जवानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

हाल ही में पड़ोसी देश की तरफ से जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कायराना आतंकी हमला किया गया. 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ. इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें दो विदेशी टूरिस्ट भी शामिल थे. इसके अलावा 20 से ज्यादा लोग घायल भी हुए थे. इस हमले को 2019 के पुलवामा अटैक के बाद कश्मीर घाटी में हुआ सबसे घातक आतंकी हमला माना जा रहा है.

इस हमले के बाद से ही भारत गुस्से में हैं और पाकिस्तान को हर मुमकिन तरीके से सबक सिखाने का काम किया जा रहा है. इसी के चलतेे वीजा रद्द कर दिए गए हैं. भारत ने 24 अप्रैल को इस बात का ऐलान किया था कि 27 अप्रैल से पाकिस्तानी नागरिकों को जारी सभी वीजा रद्द कर दिए जाएंगे और पाकिस्तान में रहने वाले भारतीय नागरिकों को अपने देश लौटने की सलाह दी गई थी. इसी के साथ विदेश मंत्रालय ने कहा था कि वीजा रद्द करने का निर्णय हिंदू पाकिस्तानी नागरिकों को पहले से जारी दीर्घकालिक वीजा पर लागू नहीं होगा और उनके वीजा वैध रहेंगे.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल