फॉलो करें

तीसरे लॉक डाउन की भारत में मणिपुर से हुई शुरुआत

84 Views
मणिपुर में तीसरी लहर के दस्तक के बाद राज्य सरकार ने प्रदेश में 18 जुलाई से कोरोना कर्फ्यू लगाया, जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी चीजों को बंद रखने का निर्णय लिया गया, मणिपुर में कोरोना की तीसरी लहर के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए 10 दिनों का का पूर्ण कर्फ्यू लगाया। मणिपुर स्वास्थ्य विभाग ने नोटिस जारी किया है। जारी नोटिस के मुताबिक, मणिपुर में डेल्टा वैरिएंट का फैलना चिंता का विषय है। इसकी चैन को तोड़ने के लिए राज्य सरकार ने ये निर्णय लिया है।मणिपुर में नित्य १००० केस आ रहे है और १० से १८ लोग मर रहे है, स्तिथि आउट आॅफ कंट्रोल हो चुकी है, चार जिले थौबाल, बिष्णुपुर, काकचिंग , चुराचांद पुर हाँट स्पाँट बन चुका हैं , इसके अलावा हर जिला अभी भी कोरोना से प्रभावित हो चुका है

तीसरे लॉक डाउन की भारत में मणिपुर से हुई शुरुआत

हर रोज यही आंकड़ा आ रहा है…. ३२ लाख की आबादी वाले इस प्रदेश में यह आंकड़ा बेहद ही चिंता का विषय बना हुआ है .. १९ साल से कम उम्र के बच्चों की पोजिविटी रेट १८% से २४% के बीच एवरेज चल रहा है . केन्द्र सरकार को इस पर कडी नजर रखने की आवश्यकता है। पिछले १४ रोज में १२,५०० मामले दर्ज किए गए है जो कि आबादी के हिसाब से बहुत ही बड़ा आंकड़ा व चिंता का विषय बना हुआ है

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल