19 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 18 मार्च : दुमदुमा अंचल में कल रात आई तुफान ने व्यापक तबाही मचाई। कल रात आई बवंडर की चपेट में कई घर, वृक्ष ताश के पत्तों की तरह धराशाई हो गया। कई घरों के टीन तिनके के समान उड़ जाने से लोगों का आशियाना पूरी तरह बर्बाद हो गया है। कल रात के तूफान से बिजली सेवा 24 घंटे से ठप्प पड़ा हुआ है। तुफान में तार के साथ बिजली के खंभो को भी नुकसान पहुंचा है। तिनसुकिया जिला के फिलोबाड़ी अंचल के कई गांव में भी तूफान से भारी नुकसान हुआ है । तुफान ने दुमदुमा राजस्व चक्र अतर्गत गाभरुभेटी फिलोबाड़ी अंचल के गौरीपुर, रंगपुर, मगम बस्ती आदि गांव के पेड़ पौधे तामूल के पेड़ और बिजली के खंभे को धराशाई कर दिया।
दुमदुमा शहर के आजाद रोड ,कोलिया पानी, बीसाकुपी,रुपाई , रुपाली साइडिंग दैमुखिया में भी तूफान से भी नुकसान का मंजर देखने को मिला है।