38 Views
अनिल मिश्र/पटना, 1 जनवरी: नये साल के पहले दिन अपने पैतृक गांव में टहल रहे बिहार के मद्यनिषेध मंत्री रत्नेश सदा को तेज रफ्तार ऑटो ने टक्कर मार दी। इसमें मंत्री रत्नेश सदा और उनके चार बॉडीगार्ड घायल हो गए। जिनका इलाज सदर अस्पताल सहरसा में किया गया। घटना महिषी प्रखंड क्षेत्र के जलई थाना क्षेत्र के बलिया सिमर की है।
इस संबंध में चिकित्सक ने बताया कि मंत्रीजी एवं उनके चार अंगरक्षकों को कई जगह चोटें आई हैं। जिनका उपचार कर दिया गया है। फिलहाल सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है।
आज बुधवार की अहले सुबह टहलने के दौरान तेज रफ्तार ऑटो की चपेट में आए मंत्री को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर सिविल सर्जन डॉ के के मिश्रा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप झा समेत कई आलाधिकारी पहुंच कर मंत्री जी का हाल-चाल जाना। घटना के बाद पुलिस ऑटो सहित चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इधर मद्यनिषेध मंत्री ने बताया कि मैं मंगलवार की रात अपने गांव आया था। बुधवार की सुबह घर के आगे टहल रहा था। इसी दौरान एक अनियंत्रित आटो ने तेज रफ्तार में ठोकर मार दी। घटना के बाद मंत्री के साथ चल रहे अंगरक्षक सहित स्थानीय लोगों ने ऑटो सहित चालक को पुलिस के हवाले कर दिया है।