60 Views
शिलचर- तेरापंथ युवक परिषद सिलचर द्वारा कल्याणी अस्पताल में आधुनिक तकनीक युक्त ऑपरेशन थिएटर टेबल, ऑपरेशन थिएटर लाइट एवं आगुंतकों के बैठने की कुर्सियों का प्रतिस्थापना किया गया कल्याणी हॉस्पिटल में तेरापंथ युवक परिषद सिलचर के द्वारा आधुनिक तकनीक युक्त ऑपरेशन थिएटर इक्विपमेंट्स एवं आगुंतकों के बैठने की कुर्सियों का प्रतिस्थापना किया गया। तेरापंथ युवक परिषद सिलचर द्वारा कार्यक्रम में पधारे हुए सभी अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन किया गया। तेरापंथ समाज सिलचर के सदस्यों ने तीन बार नमस्कार महामंत्र से इस कार्यक्रम की शुरुआत की। विशेष अतिथि श्री बुधमल बैद, डॉक्टर श्री कुमार कांति दास, श्री मूलचंद बैद ने फीता काटकर ऑपरेशन थिएटर इक्विपमेंट्स का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में जैन समाज के जय बरडिया, डॉ कुमार काति दास, डॉ श्रेयांश सिपानी, तेरापंथ सभा के अध्यक्ष श्री नवरत्न चोपड़ा, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती रेखा चौरडिया, तेरापंथ प्रोफेशनल फॉर्म अध्यक्ष श्री प्रमोद पटावारी , तेरापंथ युवक परिषद उपाध्यक्ष । भरत दुग्गड़ ने अपना वक्तव्य रखा। उपस्थित सभी सदस्यों ने तेरापंथ युवक परिषद सिलचर द्वारा किए गए मानव सेवा के कार्यक्रम की सराहना की एवं भविष्य में इस तरह और नेक कार्यक्रम करने के मंगल कामना की ।इसी कार्यक्रम में युवक परिषद सिलचर ने ABCI इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड सिलचर, श्री गौतम कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेट लिमिटेड,गुवाहटी , एशियन थाई फूड्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड गुवाहाटी को अपने आर्थिक योगदान के लिए आभार ज्ञापन किया । वहां उपस्थित डॉक्टर कुमार कांति दास एवं डॉक्टर श्रेयांश सिपानी को सम्मानित किया गया। अंत में आभार ज्ञापन प्रोजेक्ट संयोजक श्री महावीर प्रसाद बैद द्वारा किया गया। अध्यक्ष अशोक मरोटी ने इस कार्यक्रम में तेरापंथ युवक परिषद सिलचर के प्रत्येक सदस्य के इस कार्य में लगे श्रम और लगन की सराहना की, आगे उन्होंने बताया कि अभातेयुप द्वारा संचालित ATDC से मिलते जुलते कार्य के अंतर्गत OT बेड, लाइट प्रदान किए गए जिससे डॉक्ट्रस को मरीजों के चिकित्सा संचालन में सहायक बनेगा, उनके इलाज के लिए सौगात बनेगा अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष, महामंत्री ने शुभकामनाएं संप्रेषित की। तेयुप सिलचर ने इन उपकरणों को आचार्य श्री तुलसी के नाम से समर्पित की। कार्यक्रम का कुशल संचालन तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष श्री अशोक मरोटी द्वारा किया गया। यह जानकारी मंत्री हेमंत छाजेड़ द्वारा मीडिया को दी गई।