अभातेयुप द्वारा निर्देशित सिलचर परिषद द्वारा दिनांक 16जुलाई रविवार को मंत्र दीक्षा का कार्यक्रम जैन भवन में आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री हेमन्त छाजेड़ द्वारा किया गया।ज्ञानशाला की प्रशिक्षिका प्रेम सुराणा द्वारा मंत्र दीक्षा क्या है, क्यों लेनी चाहिए व कब लेनी चाहिए के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। राजेन्द्र सुराणा व मधु दुग्गड़ ने कथानक के माध्यम से बच्चों को प्रेरणादायक शिक्षा प्रदान की। सपना मालू ने बच्चों को ध्यान का प्रयोग कराया।ज्ञानशाला की शिक्षिकाओं ने मंत्र दीक्षा के बारे में सुंदर गीतिका का संगान किया।मंत्र दीक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों को मंत्र दीक्षा की पुस्तक व माला भेंट की गई।तेयुप अध्यक्ष अशोक मरोटी द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी का आभार प्रकट किया।कार्यक्रम का कुशल संचालन मंत्र दीक्षा के संयोजक लोकेश गुलगुलिया द्वारा किया गया।कार्यक्रम के समापन के बाद बच्चों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था रखी गई थी।यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक लोकेश गुलगुलिया द्वारा मीडिया को दी गई।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- July 17, 2023
- 11:38 pm
- No Comments
तेयुप शिलचर द्वारा जैन भवन में मंंत्र दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया
Share this post: