सिलचर, 14 जनवरी 2025 : अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद (तेयुप) ने मकर संक्रांति के पावन अवसर पर सेवा कार्य में एक अहम कदम उठाया। परिषद के त्री-आयामी सूत्र ‘सेवा-संस्कार-संगठन’ के तहत, तेयुप सिलचर ने आज सिलचर के तारापुर स्थित “मदर टेरेसा सेवा ओल्ड एज होम” में विकलांग और वृद्धजन को भोजन प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया।
सेवा आश्रम की केयरटेकर सिस्टर ने आश्रम की संक्षिप्त जानकारी देते हुए बताया कि इस आश्रम में पिछले कई वर्षों से मदर टेरेसा मिशनरीज ऑफ चैरिटी द्वारा लगभग 60 वृद्ध महिलाएं और पुरुष, विकलांग तथा दिव्यांगों की देखभाल की जा रही है।
कार्यक्रम की शुरुआत नवकार मंत्र के सामूहिक जाप से की गई। तेयुप के युवा साथियों ने वृद्धजनों और विकलांगों के साथ समय बिताया, उनका स्वास्थ्य पूछताछ की और उनका आशीर्वाद लिया।
इस सेवा कार्यक्रम में तेयुप के पूर्व अध्यक्ष श्री शांतिलाल डागा, उपाध्यक्ष श्री पंकज मालू, सहमंत्री श्री राकेश गुलगुलिया, कार्यसमिति सदस्य श्री जैकी मरोठी, श्री हेमंत छाजेड़, ज्ञानसाला प्रभारी श्रीमती मधु दुगड़, सुश्री सपना मालू, सुश्री दिव्यांका बैद, श्री वृद्धि मालू और श्री दर्श बैद प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
अभातेयुप सदस्य श्री अशोक मरोठी ने इस नेक कार्य के लिए अपने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और समय-समय पर अभातेयुप के निर्देशित सेवा, संस्कार, और संगठनात्मक कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
तेयुप के मंत्री श्री प्रियंक बैद ने इस सेवा कार्य में भाग लेने वाले सभी साथियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे प्रेरणादायक कार्यक्रमों के आयोजन की आवश्यकता पर जोर दिया।
तेयुप सिलचर द्वारा इस तरह के सेवा कार्यों से न केवल समाज में जागरूकता और सहयोग की भावना फैलती है, बल्कि यह युवा पीढ़ी को मानवता की सेवा में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित भी करता है।