फॉलो करें

तेरापंथ युवक परिषद्, कोकराझार का महा अभ्यान

431 Views
कोकराझार 27 जुलाई। *तेरापंथ युवक परिषद्, कोकराझार * अभातेयुप के परिषद् सार संभाल  महा अभियान के अंतर्गत श्री रमेश जी डागा(राष्ट्रीय उपाध्यक्ष 1), श्री आशीष जी कोचर(राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं असम सार संभाल महा अभियान के संयोजक), श्री मनीष जी सिंघी (राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य), श्री राकेश जी जैन (राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं जैन संस्कार विधि के राष्ट्रीय प्रभारी) एवं श्री हितेश जी चोपड़ा (समिति सदस्य) आज कोकराझार पधारें।
आज का कार्यक्रम श्री रमेश जी डागा की अध्यक्षता में आयोजित साधारण सभा की शुरुआत नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से की गई। तत्पश्चात श्री रमेश जी डागा द्वारा श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन कराया गया एवं परिषद् के सदस्यों द्वारा विजय गीत का संघान किया गया । परिषद् के निवर्तमान अध्यक्ष श्री सुमित जी सेठिया ने स्वागत वक्तव्य देते हुए सभी का स्वागत किया।
अभातेयुप कार्यकारणी सदस्य एवं तेयुप कोकराझार के शाखा प्रभारी श्री बजरंग जी कुंडलिया जी ने किशोर मंडल श्रेणी के युवकों को अधिक संख्या में जुड़ने के साथ किशोर मंडल गठन करने के लिए आग्रह किया।
अभातेयुप के राष्ट्रीय जैन संस्कार विधि के प्रभारी श्री राकेश जी जैन ने जैन संस्कार विधि से कार्यों और कार्यशालाओं से अधिक से अधिक जोड़ने के लिए कहा ।
पधारे हुए अभातेयुप के उपाध्यक्ष जी श्री रमेश जी डागा ने अभातेयुप के मुख्य आयाम सेवा – संस्कार – संगठन के विभिन्न पहलुओं को बहुत ही अच्छे से समझाया और अभातेयुप द्वारा संचालित मुख्य आयाम जैसे फिट युवा हिट युवा, आचार्य तुलसी डाइग्नोसिस सेंटर, युवा वाहिनी,जैन संस्कार विधि, टास्क फोर्स ,आचार्य तुलसी जैन हास्टल आदि की विस्तृत जानकारी रखी और परिषद् को सभी आयामों से ज्यादा से ज्यादा जुड़ने का आह्वान किया। संघ के प्रति समर्पित और जागरूक रहकर गुरूदेव के इंगीत शनिवार की सामायिक और मैं हूं सामायिक साधक से सभी युवकों को जुड़ने के लिए  साथ ही मासिक धम्मजागरण हर घर जाकर करने के लिए प्रेरित किया।
अंत में कार्यक्रम का संचालन साथ ही गत वर्ष सत्र 22–23 में किए गए कार्यों का विवरण मंत्री राज कुमार बोथरा द्वारा किया गया एवं आभार ज्ञापन सहमंत्री श्री निखिल भंडारी द्वारा किया गया। सभा में जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, तेरापंथ महिला मंडल, कन्या मंडल एवं समाज के व्यक्तियों की  उपस्थिति रही l

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल