145 Views
दिनांक: 15.06.2025
स्थान: जैन भवन
तेरापंथ युवक परिषद सिलचर की वार्षिक आम सभा (AGM) का आयोजन अत्यंत उत्साह एवं संगठनात्मक गरिमा के साथ संपन्न हुआ। इस सभा में परिषद के संरक्षक ,पदाधिकारियों, सदस्यों एवं आमंत्रित अतिथियों ने भाग लिया।
सभा का शुभारंभ जैन संस्कारको द्वारा मंगलाचरण से हुआ, जिसके पश्चात अध्यक्षीय स्वागत भाषण में श्री भरत दुगड़ ने बीते वर्ष की उपलब्धियों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया।
पूर्व सचिव श्री हेमंत छाजेड़ ने गत वर्ष की कार्यवाही का वाचन किया।
सचिव श्री प्रियांक बैद ने वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ा, जिसमें संगठन की गतिविधियाँ, परियोजनाएँ का विस्तृत उल्लेख किया गया।
कोषाध्यक्ष श्री दीपक रांका का द्वारा आय व्यय प्रस्तुत किया गया।
चुनाव अधिकारी श्री सुरेंद्र बैद ने कोई नामांकन नहीं आने की जानकारी दी जिसके पश्चात श्री पंकज मालू को सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनोनीत किया गया। श्री प्रियांक बैद को पुनः सचिव पद पर नियुक्त किया गया जिसे सदन ने सहर्ष स्वीकार किया।
सभा में वक्ताओं ने युवाओं की सक्रिय भागीदारी, सामाजिक सेवा, पर्यावरण संरक्षण एवं आध्यात्मिक upliftment पर बल दिया। परिषद के सदस्यों ने भविष्य की योजनाओं पर विचार विमर्श कर विभिन्न प्रस्ताव पारित किए।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्री राकेश गुलगुलिया ने किया और इसी के साथ सभा का समापन हुआ। परिषद ने समाज को सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया एवं आगामी वर्ष में और अधिक सेवाभावी कार्यों के संकल्प को दोहराया।
कार्यक्रम का संचालन श्री लोकेश गुलगुलिया एवं हेमंत छाजेड़ द्वारा किया गया।




















