*अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वाधान में सेवा संस्कार संगठन के अंतर्गत तेरापंथ युवक परिषद सिलचर द्वारा आज दिनाँक 06.08.23 को स्थानीय NGO रोबिन हुड द्वारा संचालित आगुनटिला स्थित बच्चों की कक्षा में सुबह 11:30 बजे सेवा कार्य किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के सामूहिक उच्चारण से हुआ। तेरापंथ युवक परिषद सिलचर के अध्यक्ष (अभातेयुप सदस्य) अशोक मरोटी ,उपाध्यक्ष प्रथम भरत दूगड़ ,मंत्री हेमंत छाजेड़ ,सहमंत्री द्वितीय प्रियंक बैद एवं पंकज कुमार मालू द्वारा 160 जरूरतमंद बच्चों को बोटर बोतल वितरित की गई। तेरापंथ युवक परिषद सिलचर के सदस्यों द्वारा बच्चों को ज्ञानवर्धक बातें एवम कुछ रोचक जानकारियां दी गई एवं बच्चों को अच्छे से पढ़ाई करने जीवन में कुछ बनने की प्रेरणा दी गई। कार्यक्रम में रॉबिनहुड के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।आज के इस कार्यक्रम की सामग्री उपाध्यक्ष भरत दूगड़ की प्रेरणा से श्रीमती सुनीता देवी सेठिया एवं उनके कुछ व्यवसायियों ने तेरापंथ युवक परिषद को उपलब्ध करवाई । तेरापंथ युवक परिषद सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करता है। यह जानकारी मंत्री हेमंत छाजेड़ द्वारा मीडिया को दी गई।*




















