धर्मनगर (त्रिपुरा), । राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने पश्चिम बंगाल जा रही तीन बांग्लादेशी महिलाओं को त्रिपुरा में पकड़ लिया किया है, जिनमें एक नाबालिग शामिल है। बुधवार को त्रिपुरा के उत्तर जिला मुख्यालय स्थित धर्मनगर रेलवे स्टेशन की जीआरपी थाने से जानकारी मिली कि बीती देर रात सियालदह (पश्चिम बंगाल) एक्सप्रेस में छापेमारी कर तीन बांग्लादेशी महिलाओं को पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान महिलाओं ने स्वीकार किया कि वे एक अज्ञात दलाल की मदद से अवैध रूप से भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुई थीं और काम की तलाश में पश्चिम बंगाल के सियालदह जा रही थीं। उनके साथ कोई पुरुष सदस्य नहीं था। पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर और जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। जीआरपी सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के दौरान उनके कबूलनामे के आधार पर दो वयस्क महिलाओं सलमा बेगम (23), ताहिरा बेगम (42) को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा एक नाबालिग किशोरी भी है। तीनों बांग्लादेश के बशीरहाट जिला अंतर्गत मौलवीगंज थाने के अमताली गांव के निवासी बताये गये हैं। जीआरपी ने बताया कि तीनों को त्रिपुरा पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार ताहिरा बेगम ने बताया कि बांग्लादेशी दलाल की मदद से वे लोग पश्चिम बंगाल के सियालदह जाने के लिए भारतीय क्षेत्र में घुसे थे। दलाल ने उन्हें अच्छी तनख्वाह वाली नौकरी दिलाने का वादा किया था।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- February 8, 2024
- 11:41 am
- No Comments
त्रिपुरा में एक नाबालिग समेत तीन बांग्लादेशी महिलाओं को पकड़ा
Share this post: