फॉलो करें

त्रिपुरा में विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा की प्रांत बैठक आयोजित

59 Views

त्रिपुरा 7 मई अगरतला आनन्दमयी आश्रम में विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा प्रान्त बैठक सम्पन्न हुई| पूज्य चित्त महाराज जी के मार्गदर्शन में उप प्रान्त त्रिपुरा की बैठक में विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा केन्द्रीय मंत्री उमेश चन्द्र पोरवाल , क्षेत्र संगठन मंत्री दिनेश तिवारी जी, उत्तर पूर्वांचल जनजाति सेवा समिति मंत्री विकास कौशिक जी ने किसान, गोपालकों को बताया कि स्वस्थ और स्वावलंबी व सुख समृद्धशाली बनने का आधार भारतीय देशी गाय है। गोसेवा और गोभक्ति से सब कुछ प्राप्त हो सकता है। विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा की पांच – पांच कार्यकर्ताओं की टोली निर्माण की जाये गाँव गाँव तक और जिला में नवम्बर माह में किसान गोरक्षा सम्मेलन हो, पांच दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न किया जायेगा। त्रिपुरा राज्य में गोवंश के विकास एवं गो संरक्षण, गो संवर्धन का कानून बनाये इसके लिए सरकार की ओर से साकारात्मक प्रयास हो रहा है। पूज्य चित्त महाराज जी ने कहा मन की शान्ति और साकारात्मक ऊर्जा गोसेवा से प्राप्त की जा सकतीं है। बैठक में दक्षिण पूर्व प्रान्त गोरक्षा प्रमुख समर घोष, विहिप उप प्रान्त संगठन मंत्री महेन्द्र पाल जीी, संपादक शंकर राय, संदीप जी, गो विज्ञान परीक्षा प्रमुख डाक्टर साहब, उप प्रान्त गोरक्षा प्रमुख अरुप देवनाथ जी सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल