फॉलो करें

थाईलु चाय बगान में,शिबदूर्गा क्लब एवं बराक चाय यूवा कल्याण समिति द्वारा एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

37 Views

चंद्र शेखर ग्वाला लखीपुर  18 सितंबर  :—- लखीपुर विधानसभा क्षेत्र का थाईलु चाय बगान में,शिबदूर्गा क्लब एवं बराक चाय यूवा कल्याण समिति द्वारा एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।वाल विकास,मानव तस्करी, परिवार नियोजन, स्वास्थ्य आदि विषयों पर जागरूकता अभियान के अंतर्गत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि , असम चाय निगम के अध्यक्ष राजद्वीप ग्वाला का प्रतिनिधि जयदीप ग्वाला तथा क्षिरोद,कर्मकार,लालन ग्वाला,थाईलु बागान पंचायत विशिष्ट अतिथि के रूप उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुरुआत अतिथियों द्वारा प्रदीप प्रज्वलित कर  किया गया।

इलाके के नन्हे एवं युवा कलाकारों ने अपने अपने प्रस्तुति से उपस्थित हजारों दर्शकों का मन मोह लिया।इन प्रस्तुतियों में चाय बगान संस्कृतियों से जुड़े पारंपरिक लोकगीत,झुमुर,आदि, नृत्य एवं गीत सामिल रहा। बराक वैली चाय युवा कल्याण समिति के सचिव बिजु कर्मकार ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज के दिनों में सरकार द्वारा महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि विषयों पर कई प्रकार का परियोजनाएं चला रहा है। हमारे चाय बगान के लोगों को उनका भरपूर लाभ उठाना चाहिए। चाय बागानों में आए दिन देखा जाता है कि विभिन्न प्रकार का मरीजों धर पर ही इलाज किया जाता है। इस दिन के कार्यक्रम में सभी झुमुर कलाकार समुहों को गमछा ओढ़ाकर एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर चाय बगान के लोगों में काफी उत्साह देखने मिला।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल