91 Views
रामकृष्णनगर सर्किल के सैरालिपुर गांव की दमिनी पाल तीन महीने पहले शिलचर में घर के भीतर हुए हादसे में बुरी तरह झुलस गई थीं। पहले शिलचर मेडिकल और फिर गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज (GMC) में इलाज के दौरान उनके हाथ और गले की सर्जरी हुई। हाथ की सर्जरी सफल रही, लेकिन गले की दो बार सर्जरी के बाद भी अभी 40% इलाज बाकी है।
विधायक विजय मालाकार ने परिवार को आर्थिक सहयोग दिया। अब पिता ध्रुवकांति पाल ने समाज से भावुक अपील की है –
“जैसे सबने शुरुआत में साथ दिया, वैसे ही अब थोड़ा और सहयोग करें, ताकि मेरी बेटी पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट सके।”





















