150 Views
संतोष यादव खेरनी २९अगस्त: पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले के खेरनी थाना अंतर्गत दयांगमुख से भारी मात्रा में गांजा और ड्रग्स बरामद होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. मुखबिर की सूचना पर छात्र संगठन के सहयोग से खेरनी थाना प्रभारी श्रवण कुमार इंगती ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार व्यक्ति के पास से ५० ग्राम ब्राउन शुगर, ९८ नशीली दवाओं के कंटेनर, ३०० ग्राम गांजा, दो मोबाइल फोन, एक डिजिटल स्केल समेत तक़रीबन दस हजार रुपये बरामद किया है, खेरनी थाना प्रभारी श्रवण कुमार इंगती ने ड्रग्स ,गांजा तथा ऐसे तमाम नशीली कारोबार को रोकने के लिए खेरनी थाना क्षेत्र के बिभिन्न जगहों पर छापेमारी कर ड्रग्स और गांजा के तस्करी करने वालों के विरुद्ध एक अभियान चलाकर जड़ से खत्म करने जुटे हुए हैं, उधर ड्रग्स तस्कर प्रदीप घोष के घर से इतने बड़े पैमाने पर मिले ड्रग्स कैसे आए और कौन सप्लायर है. इस बात को लेकर खेरनी पुलिस गिरफ्तार प्रदीप घोष से पुछ ताछ में जुटी हुई है, खेरनी थाना के प्रभारी श्रवण कुमार ने पिछले एक वर्ष में कई ड्रग्स और गांजे के सप्लायर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। लोग खेरनी थाना के प्रभारी श्रवण कुमार इंगती के इस ड्रग्स मुक्ति अभियान में सहयोग दे रहे हैं।